हाल ही में एक 28 वर्षीय व्यक्ति को WhatsApp पर एक सिंपल फोटो डाउनलोड करना भारी पड़ गया। मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है, जहां पीड़ित को एक अनजान नंबर से WhatsApp पर किसी व्यक्ति की पहचान पूछते हुए एक इमेज भेजी गई। शुरुआत में तो उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन बार-बार कॉल आने के बाद जब उन्होंने वह फोटो खोल ली, तो असली झटका यहीं से शुरू हुआ। कुछ ही देर बाद उनके बैंक अकाउंट से करीब 2 लाख रुपये निकल चुके थे।
- Editor in विविध
WhatsApp पर फोटो डाउनलोड करते ही उड़ गए 2 लाख रुपये, इस खतरनाक स्कैम से कैसे बचें?
Leave a Comment
Related Post