WhatsApp में आएगा नया चैट प्राइवेसी फीचर, अब चैट्स न सेव होंगी, न एक्सपोर्ट!

WhatsApp ने iOS के लिए बीटा वर्जन 25.10.10.70 TestFlight प्रोग्राम के तहत रिलीज किया है, जिसमें एक नया ए़डवांस चैट प्राइवेसी फीचर डेवेलप किया जा रहा है। एक व्हाट्सऐप फीचर्स ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेटिंग किसी भी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में एक्टिव की जा सकेगी, जिसके बाद उस चैट की मीडिया फाइल्स डिवाइस की गैलरी में सेव नहीं होंगी और चैट का एक्सपोर्ट ऑप्शन पूरी तरह ब्लॉक कर दिया जाएगा। 

Related Post