Whatsapp पर कई नए फीचर आने वाले हैं। मेटा के मालिकाना हक वाले इस ऐप में हाल ही में डबल-टैप रिएक्शन, सेल्फी स्टीकर्स जैसे फीचर्स को पेश किया है। अब एक और नया फीचर देने की तैयारी है, जो इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद है। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत जल्द स्टेटस अपडेट में म्यूजिक ऐड करने का विकल्प मिलेगा। यानी लोग अपने स्टेटस में कोई गाना, भजन आदि जोड़ पाएंगे।
Whatsapp में आ रहा Instagram जैसा फीचर, स्टेटस में लगा पाएंगे म्यूजिक, जानें पूरी डिटेल
Leave a Comment
Related Post