WhatsApp के iOS यूजर्स अब डिफॉल्ट तौर पर अपने डिवाइस में Whatsapp को मैसेज और कॉलिंग के लिए सेट कर सकते हैं। ऐप के वर्जन 25.8.74 से अपडेट करने के बाद यह फीचर आपके iOS डिवाइस पर दिखाई देने लगेगा। बता दें कि यूजर्स के पास अब डिफॉल्ट ऐप के रूप में सेट करने के लिए तीन ऑप्शन हो गए हैं जिसमें FaceTime, Phone, और WhatsApp शामिल है।
- Editor in विविध
WhatsApp लाया iOS यूजर्स के लिए बड़े काम का फीचर, मैसेज और कॉलिंग होगी आसान, जानें कैसे
Leave a Comment
Related Post