WhatsApp ने सबसे बड़ा प्राइवेसी कैंपेन Not Even WhatsApp किया लॉन्च

WhatsApp भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील और मैक्सिको में टीवी ऑनलाइन वीडियो, डिजिटल, (D)OOH, ऑडियो और ऐप के अंदर अपना “नॉट इवन WhatsApp” ग्लोबल प्राइवेसी कैंपेन शुरू कर रहा है। भारत में यह कैंपेन दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत 16 राज्यों में जारी रहेगा। यह पहल एडवांस्ड चैट प्राइवेसी के रोलआउट के बाद की गई है, जो वन-ऑन-वन ​​और ग्रुप चैट के लिए एक नई सेटिंग है।