WhatsApp अपने ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड राइटिंग टूल शामिल करने के लिए काम कर रहा है। ये नए टूल यूजर्स को मैसेज की प्रूफरीडिंग करने में मदद करने के साथ-साथ खास टोन के आधार पर उन्हें रीराइट करने और मोडिफाई करने में भी मदद करेंगे। ये AI बेस्ड टूल यूजर्स को 7 फिल्टर में से किसी एक का उपयोग करके मैसेज को रिराइट करने में मदद करेगा। रिपोर्ट में कोड के अनुसार, इन फिल्टर में शॉर्टर, फनी, पंस, स्पूकी, रीफ्रेज, सपोर्टिव और सारकास्टिक शामिल हैं।
- Editor in विविध
WhatsApp पर अब AI की मदद से खुद लिख जाएंगे आपके मैसेज!
Leave a Comment
Related Post