WhatsApp पर भेजे गए ऑडियो मैसेज को अब पढ़ भी पाएंगे, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp ‘voice message trascript’ फीचर अब भारत में उपलब्ध है। फीचर डिफॉल्ट रूप से डिसेबल रहता है और इसे सेटिंग्स से इनेबल करना होता है। WhatsApp के मुताबिक, नया फीचर वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब कर सकता है, ऐसे में आप कुछ भी कर रहे हों, इससे आपको बातचीत चालू रखने में मदद मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस पर जनरेट होते हैं तो ऐसे में वॉट्सऐप समेत कोई भी आपके पर्सनल मैसेज को सुन या पढ़ नहीं सकता है।