WhatsApp ने iOS के लिए बीटा वर्जन 25.10.10.70 TestFlight प्रोग्राम के तहत रिलीज किया है, जिसमें एक नया ए़डवांस चैट प्राइवेसी फीचर डेवेलप किया जा रहा है। एक व्हाट्सऐप फीचर्स ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेटिंग किसी भी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में एक्टिव की जा सकेगी, जिसके बाद उस चैट की मीडिया फाइल्स डिवाइस की गैलरी में सेव नहीं होंगी और चैट का एक्सपोर्ट ऑप्शन पूरी तरह ब्लॉक कर दिया जाएगा।
WhatsApp ने iOS के लिए बीटा वर्जन 25.10.10.70 TestFlight प्रोग्राम के तहत रिलीज किया है, जिसमें एक नया ए़डवांस चैट प्राइवेसी फीचर डेवेलप किया जा रहा है। एक व्हाट्सऐप फीचर्स ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेटिंग किसी भी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में एक्टिव की जा सकेगी, जिसके बाद उस चैट की मीडिया फाइल्स डिवाइस की गैलरी में सेव नहीं होंगी और चैट का एक्सपोर्ट ऑप्शन पूरी तरह ब्लॉक कर दिया जाएगा।
More Stories
MG Motor को Windsor PRO EV के लॉन्च के 1 दिन के अंदर मिली 8,000 से ज्यादा बुकिंग्स
Samsung के ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन में हो सकता है सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का इस्तेमाल
भारत-पाक तनाव: बैंकिंग से लेकर बीमा तक, ATM, UPI सर्विस के लिए बैंकों को सरकार ने जारी किया अलर्ट