Whatsapp पर कई नए फीचर आने वाले हैं। मेटा के मालिकाना हक वाले इस ऐप में हाल ही में डबल-टैप रिएक्शन, सेल्फी स्टीकर्स जैसे फीचर्स को पेश किया है। अब एक और नया फीचर देने की तैयारी है, जो इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद है। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत जल्द स्टेटस अपडेट में म्यूजिक ऐड करने का विकल्प मिलेगा। यानी लोग अपने स्टेटस में कोई गाना, भजन आदि जोड़ पाएंगे।
Whatsapp पर कई नए फीचर आने वाले हैं। मेटा के मालिकाना हक वाले इस ऐप में हाल ही में डबल-टैप रिएक्शन, सेल्फी स्टीकर्स जैसे फीचर्स को पेश किया है। अब एक और नया फीचर देने की तैयारी है, जो इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद है। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत जल्द स्टेटस अपडेट में म्यूजिक ऐड करने का विकल्प मिलेगा। यानी लोग अपने स्टेटस में कोई गाना, भजन आदि जोड़ पाएंगे।
More Stories
Nu Republic ने लॉन्च किए खास महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए TWS ईयरबड्स और पावर बैंक, कीमत 799 रुपये से शुरू
Samsung Galaxy S25 सीरीज कल होगी पेश, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव!
Noise ने लॉन्च कीं ब्लूटूथ कॉलिंग वाली 2 स्मार्टवॉच, 7 दिनों की बैटरी लाइफ, GPS ट्रैकर