शाओमी (Xiaomi) अब स्मार्टफोन्स के लिए प्रोसेसर डेवलप करने में जुटी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, क्वॉलकॉम और मीडियाटेक पर निर्भरता कम करने के लिए शाओमी अपना खुद को प्रोसेसर डेवलप कर रही है। हालांकि ऐसा करने वाली वह पहली नहीं है। सैमसंग, हुवावे जैसी कंपनियां प्रोसेसर डेवलप करती रही हैं। सैमसंग, एक्सिनॉस चिपसेट बनाती है, जबकि हुवावे बहुत पहले से किरिन प्रोसेसर बना रही है।
Xiaomi देगी क्वॉलकॉम और मीडियाटेक को झटका! डेवलप कर रही स्मार्टफोन प्रोसेसर
Leave a Comment
Related Post