Xiaomi ने नया इलेक्ट्रिक टूथब्रश Mijia Sonic Vibration Pro लॉन्च किया है। इस टूथब्रश में कलर डिस्प्ले दिया गया है। यह वाटर प्रूफ है और IPX8 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 180 दिन की बैटरी लाइफ का दावा कंपनी ने किया है। इमसें 6-एक्सिस मोशन सेंसर लगे हैं जो ब्रश के एंगल और पोजीशन का पता लगा लेते हैं। कीमत 199 युआन (लगभग 2300 रुपये) है।