Xiaomi का पहला AI PC जल्द देगा दस्तक, मिलेगी 99Wh की बैटरी, जानें सबकुछ

Xiaomi जल्द ही एआई फीचर्स से लैस लैपटॉप को लेकर आने वाला है। हाल ही में हुई लाइवस्ट्रीम के दौरान कंपनी के प्रेसिडेंट लू वेइबिंग ने कंफर्म किया है कि Xiaomi अपना पहला AI PC लॉन्च कर रहा है। हालांकि, ऑफिशियल नाम का खुलासा नहीं हुआ है। एआई स्मार्ट से परे लीक हुए स्पेसिफिकेशंस से पता चला है कि इस लैपटॉप में सॉलिड गेमिंग चॉप होंगे। आगामी लैपटॉप Xiaomi हाइपरओएस स्मार्ट कनेक्ट के साथ डेप्थ को इंटीग्रेटेड होगा