Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में Mijia Multifunctional Electric Cooker 1.5L (MEC01) को लॉन्च किया है। Xiaomi का इलेक्ट्रिक कुकर 1.5-लीटर कैपेसिटी के साथ आता है और 1000W पावर से लैस है। इसमें NTC सटीक टेंप्रेचर कंट्रोल फीचर मिलता है, जो अलग-अलग तरह का खाना पकाने की सुविधा देता है। इलेक्ट्रिक कुकर पांच टेंप्रेचर लेवल तक सपोर्ट करता है, जिसमें धीमी स्पीड से खाना पकाने के लिए 1-2 लेवल, स्टीम में पकाने के लिए 3-4 और उबालने के लिए 5 लेवल हैं। Xiaomi ने चीन में Mijia Multifunctional Electric Cooker 1.5L को 169 युआन (करीब 2,000 रुपये) में लॉन्च किया है।