Xiaomi का AI 4K स्मार्ट कैमरा देगा 'बच्चे के रोने का अलर्ट', दूर बैठे घर में पालतू कुत्ते-बिल्ली पर रखें नजर!

Xiaomi ने अपना नया स्मार्ट कैमरा Smart Camera 4 पेश किया है। इसमें 4K सर्विलांस मिल जाता है। यह HyperOS के साथ काम करता है। Xiaomi Smart Camera 4 में 8 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। कैमरा में 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें HDR सपोर्ट भी है जो चुनौतीपूर्ण लाइट कंडीशन में भी इमेज बैलेंस करता है। कैमरा में शाओमी की इन-हाउस MJA1 AI चिप लगी है।