Xiaomi India ने भारतीय Android ऐप मार्केटप्लेस Indus Appstore के साथ साझेदारी की है। इस डील के तहत, Indus Appstore अब देश में लॉन्च होने वाले सभी नए Xiaomi स्मार्टफोन्स में प्रीइंस्टॉल्ड मिलेगा। साथ ही, Xiaomi के मौजूदा डिवाइसेज में उपलब्ध GetApps को भी Indus Appstore से रिप्लेस किया जाएगा। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य भारतीय यूजर्स को लोकल ऐप डिस्कवरी और एक्सेसिबिलिटी के बेहतर ऑप्शन देना है।
- Editor in विविध
Xiaomi ने भारतीय यूजर्स के लिए Indus Appstore से मिलाया हाथ, इसमें मिलेंगे 5 लाख से ज्यादा ऐप्स और गेम्स!
Leave a Comment
Related Post