Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान की 30,931 यूनिट को ऑटोनॉमस पार्किंग सिस्टम को प्रभावित करने वाली सॉफ्टवेयर दिक्कत के चलते रिकॉल किया गया है। ईवी में दिक्कत एक बग के चलते पैदा हुई है जो ऑटोनॉमस पार्किंग सिस्टम में खराबी का कारण बन सकती है। दिक्कत 14 नवंबर, 2024 को पैदा हुई, जब एक ग्राहक ने बताया कि उसकी SU7 ने ऑटोनॉमस पार्किंग सिस्टम के दौरान अलग अनुभव किया।
Xiaomi ने रिकॉल की 30 हजार SU7 इलेक्ट्रिक सेडान, ऑटोनॉमस पार्किंग सिस्टम में आई खराबी
Leave a Comment
Related Post