Xiaomi ने चीन में Mijia Gentle Breeze Floor-Standing Air Conditioner 3HP लॉन्च किया है। यह एक फ्लोर-स्टैंडिंग स्प्लिट यूनिट है, जो कूलिंग और हीटिंग दोनों सपोर्ट करता है। इसका APF 4.75 है, जिससे यह ज्यादा एनर्जी-एफिशिएंट बनता है। Xiaomi का यह नया AC 25 मार्च से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 5,599 युआन (करीब 66,500) रखी गई है और JD.com पर इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इसे सफेद रंग में पेश किया है और यह बड़े रूम्स के लिए डिजाइन किया गया है।