Xiaomi ने लॉन्च किया वीडियो कॉलिंग फीचर वाला 4MP स्मार्ट कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने चीन में Smart Camera Video Call Edition (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) को लॉन्च किया है। स्मार्ट कैमरा को फ्लैट सरफेस पर रखा जा सकता है। इसकी कीमत चीन में 299 युआन (करीब 3,500 रुपये) है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस को कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और JD.com  के जरिए खरीदा जा सकता है।