Xiaomi ने 43, 55 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए स्मार्ट TV, गजब हैं फीचर्स

Xiaomi ने Xiaomi QLED TV FX Pro को लॉन्च कर दिया है। Xiaomi QLED TV FX Pro के 43 इंच वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 55 इंच वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। Xiaomi QLED TV FX Pro 2025 में 43 इंच और 55 इंच की 4K QLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है। इस टीवी में क्वाड Cortex A55 प्रोसेसर और Mali-G52 MC1 GPU दिया गया है।