Xiaomi ने AI पावर वाला Smart Speaker Pro किया लॉन्च, धांसू फीचर्स से लैस, जानें कीमत

Xiaomi ने नया स्मार्ट स्पीकर मार्केट में पेश किया है जो कि कंपनी का Smart Speaker Pro डिवाइस है। यह एक AI पावर्ड स्पीकर है जिसमें Super Xiao AI वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। यह 2.5 इंच की फुल रेंज स्पीकर यूनिट के साथ आता है। इसमें डुअल पेसिव रेडिएटर्स लगे हैं। यह 12W की आउटपुट देता है। कनेक्टिविटी के लिए यह Bluetooth 5.0 को सपोर्ट करता है।