Xiaomi लाई नया वाटर प्यूरिफायर, मात्र 3 सेकंड में देता है मिनरल से भरपूर पानी!

Xiaomi ने अपना नया वाटर प्यूरिफायर लॉन्च किया है। कंपनी ने Mijia Water Purifier 1200G को मार्केट में उतारा है। इसमें 6-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम लगा है जो RO तकनीक पर काम करता है। यह छोटे से छोटो कणों को फिल्टर कर सकता है जो 0.0001 माइक्रोन्स तक भी छोटे हो सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह प्यूरीफायर पानी में स्ट्रोंशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और पोटेशियम जैसे तत्व पूरे करता है।