Xiaomi 14T सीरीज की लॉन्‍च डेट कन्‍फर्म! 26 सितंबर को इन फीचर्स के साथ देगी दस्‍तक

Xiaomi 14T सीरीज की ग्‍लोबल लॉन्‍च डेट का ऐलान हो गया है। Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro को 26 सितंबर को अनवील किया जाएगा। सीरीज का फोकस यूजर्स को प्रीमियम कैमरा फीचर्स देने पर होगा। मिड प्रीमियम रेंज में इन फोन्‍स को लाया जा सकता है। इनमें लाइका की ब्रैंडिंग वाले कैमरा होंगे। दोनों फोन के सभी रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। कुछ इमेजेस सामने आई हैं, जिनमें नए शाओमी फोन्‍स को अलग-अलग कलर्स में दिखाया गया है।

Related Post