Xiaomi 15, OnePlus 13, iQOO 13… इन ‘महंगे’ स्‍मार्टफोन्‍स में होगा Snapdragon 8 Elite

Qualcomm ने अपने सबसे एडवांस्‍ड और तेज मोबाइल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite को पेश कर दिया है। इस लॉन्‍च के बाद लगभग सभी स्‍मार्टफोन मेकर्स ने कमर कस ली है। जल्‍द ढेर सारे नए फ्लैगशिप फोन लॉन्‍च होंगे, जिनमें यह चिपसेट लगा होगा। इस फेहरिस्‍त में Xiaomi 15 सीरीज, OnePlus 13, iQOO 13, realme GT7 Pro, HONOR Magic7 सीरीज आदि शामिल हैं।

Related Post