Xiaomi Civi 5 Pro के लॉन्च से पहले ऑफिशियल टीजर्स जारी किए गए हैं। इनमें पता चलता है कि फोन Snapdragon 8s Gen 4 SoC से लैस होगा। कंपनी ने फोन के साथ 6000mAh की बैटरी टीज की है। साथ में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है। फोन में 6.55 इंच का माइक्रो कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगा। बेजल्स काफी पतले हैं। पर्पल, पिंक, व्हाइट और ब्लैक शेड्स में फोन आ सकता है।