Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro भारत में लॉन्च, मानव सेंसिंग mmWave रडार के साथ दमदार एयरफ्लो सपोर्ट

Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro बाजार में लॉन्च हो गया है। Mijia Air Conditioner Pro की कीमत 3,999 युआन (लगभग 47,166 रुपये) है। Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro की 1.5 हॉर्सपावर यूनिट में ड्यूल mmWave रडार है जो कि रियल टाइम इंसानों की उपस्थिति को ट्रैक करते हैं। सिस्टम यह पता लगा सकता है कि आप कमरे में कहां हैं। इसके अलावा यह तय कर सकता है कि आपके लिए कूलिंग भेजी जाए या ठंडी हवा से बचाव के लिए इसे रिडायरेक्ट किया जाए।

Related Post