Xiaomi Pad 7 Ultra टैबलेट 12000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, XRING 01 चिप के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Pad 7 Ultra टैबलेट को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने अपना इन-हाउस चिपसेट XRING 01 इस्तेमाल किया है जो कि 3nm प्रोसेसिंग पर बना है। टैबलेट में 14 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसमें 3.2K रिजॉल्यूशन है। इसमें 12000mAh की बैटरी है और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसमें साउंड के लिए 8 स्पीकर लगे हैं और 50MP का रियर कैमरा है।