Xiaomi ने अपना नया Walkie-Talkie 3 Chat Edition लॉन्च किया है। कंपनी ने घरेलू मार्केट में यह वॉकी टॉकी उतारा है। यह वॉकी-टॉकी वजन में हल्का है और केवल 136.6 ग्राम का है। इसका साइज कॉम्पेक्ट है। यह 1 से 5 किलोमीटर की रेंज तक ट्रांसमिशन कर सकता है। इसमें 2000mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह लगातार 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।