Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में बजट डिवाइस पोर्टफोलियो में एक नया नाम जोड़ दिया है – Wireless Mouse Lite 3, जिसे चीन में 39 युआन में पेश किया गया है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 450 रुपये के आसपास बैठती है। शिपिंग 14 मई से शुरू होगी और फिलहाल यह JD.com जैसी साइट्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। माउस दो कलर ऑप्शन में आता है – Deep Space Black और Plain White Grey।
Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में बजट डिवाइस पोर्टफोलियो में एक नया नाम जोड़ दिया है - Wireless Mouse Lite 3, जिसे चीन में 39 युआन में पेश किया गया है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 450 रुपये के आसपास बैठती है। शिपिंग 14 मई से शुरू होगी और फिलहाल यह JD.com जैसी साइट्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। माउस दो कलर ऑप्शन में आता है – Deep Space Black और Plain White Grey।
More Stories
OnePlus 15 का पहला लीक: फ्लैट डिस्प्ले और 200MP जूम कैमरा, जानें और क्या होगा खास?
iQOO Pad 5 Pro, iQOO Pad 5 होंगे बड़ी डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च
Moto G86 Power 5G के स्पेसिफिकेशंस लीक, 50MP कैमरा के साथ 6720mAh बैटरी से लैस