यूट्यूब ने टेम्प्लेट जैसे फीचर्स जोड़े हैं जिससे यूट्यूब वीडियोज को सीधे Shorts के साथ मिक्स किया जा सकेगा। यह आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल वाला एक वीडियो जेनरेशन मॉडल है। इसके साथ ही यूट्यूब पर कंटेंट को सर्च के नए तरीके भी मिलेंगे। यूट्यूब बताया कि वह 15 अक्टूबर से Shorts की अवधि को बढ़ाकर तीन मिनट करेगी। यह बदलाव स्क्वेयर या टॉलर ऑस्पेक्ट रेशो में बनाए गए वीडियोज पर लागू होगा।
YouTube के Shorts की ड्यूरेशन बढ़कर होगी 3 मिनट, जोड़े गए अधिक फीचर्स
Leave a Comment
Related Post