Zepto के बिल को देख कंफ्यूज हुआ यूजर, रेडिट पर शेयर किया स्क्रीनशॉट, लोगों ने समझाई अटपटी गणित

एक Reddit यूजर ने एक Zepto बिल स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें डिस्काउंट, टैक्स और फीस के बाद आया फाइनल अमाउंट को समझने के लिए अन्य यूजर्स से मदद मांगी गई। यूजर ने इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप के जरिए दूध और चार्जिंग केबल ऑर्डर की थी, लेकिन जब यूजर ने फाइनल बिल ब्रेकअप देखा, तो उसे Zepto का हिसाब कुछ समझ नहीं आया। पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कई अन्य रेडिट यूजर्स ने बिल का ब्रेकअप समझाने की कोशिश की और कुछ ने पोस्ट में मजेदार कंमेंट भी छोड़ें।