Akhrot Khane Ka Sahi Tarika: भिगोने से अखरोट के पोषक तत्व न केवल बेहतर तरीके से अवशोषित होते हैं, बल्कि इसे पचाना भी आसान हो जाता है, लेकिन सवाल यह है कि अखरोट को दूध में भिगोना ज्यादा फायदेमंद है या पानी में? चलिए, दोनों के फायदों को विस्तार से समझते हैं.
How To Eat Walnut Daily: हमेशा कहा जाता है कि ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर खाना चाहिए. चाहे वह बादाम हो, काजू हो या अखरोट. हम लोग काजू,बादाम और किशमिश को तो दूध में भिगोकर खा लेते हैं, लेकिन क्या अखरोट को खाने का तरीका भी यही है? हालांकि ये सवाल हमेशा लोगों के जहन में होता है कि अखरोट को पानी में भिगोकर खाना चाहिए या दूध में? अखरोट (Walnut) को भिगोकर खाना फिटनेस फ्रीक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. भिगोने से अखरोट के पोषक तत्व न केवल बेहतर तरीके से अवशोषित होते हैं, बल्कि इसे पचाना भी आसान हो जाता है, लेकिन सवाल यह है कि अखरोट को दूध में भिगोना ज्यादा फायदेमंद है या पानी में? चलिए, दोनों के फायदों को विस्तार से समझते हैं.
अखरोट को पानी में भिगोने के फायदे (Benefits of Soaking Walnuts In Water)
1. एंटी-न्यूट्रिएंट्स हटाना
अखरोट में फाइटिक एसिड और टैनिन जैसे एंटी-न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डालते हैं. पानी में भिगोने से येकॉम्पोनेंट्स निकल जाते हैं, जिससे विटामिन और मिनरल्स का शरीर में बेहतर अवशोषण होता है.
2. डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए फायदेमंद
पानी में भिगोने से अखरोट नरम हो जाते हैं, जिससे उन्हें चबाना और पचाना आसान हो जाता है. यह खासतौर से उन लोगों के लिए उपयोगी है जिन्हें पाचन से जुड़ी समस्याएं होती हैं.
यह भी पढ़ें:लगातार 15 दिनों तक आंवला जूस पीने से क्या होता है? चमत्कारिक फायदे जान आप आज से ही करने लगेंगे सेवन
3. पोषक तत्व बने रहते हैं
पानी में भिगोने से अखरोट के प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रभावित नहीं होते. इसलिए भी अखरोट को पानी में भिगोने की सलाह दी जाती है.
अखरोट को दूध में भिगोने के फायदे | Benefits of Soaking Walnuts In Milk
पोषण का दोगुना लाभ: दूध अपने आप में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन डी का अच्छा स्रोत है. अगर आप अखरोट को दूध में भिगोते हैं, तो यह दो सुपरफूड्स का लाभ एक साथ प्रदान करता है.
एनर्जी बढ़ाना: दूध और अखरोट का कॉम्बिनेशन शरीर को ऊर्जा देता है, जो खासकर व्यस्त दिन या वर्कआउट के बाद उपयोगी होता है. इसलिए कुछ लोग अखरोट को दूध में भिगोने की सलाह देते हैं.
हड्डियों के लिए फायदेमंद: अखरोट और दूध दोनों में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे तत्व होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.
यह भी पढ़ें:आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं सर्दियों में मिलने वाली ये सुपरफूड, बस इस तरह करना होगा सेवन
किस विकल्प को चुनें?
1. अगर आपका उद्देश्य डिटॉक्सिफिकेशन और हल्का भोजन है:
पानी में भिगोया गया अखरोट बेहतर है. यह शरीर से टॉक्सिन्स को निकालने और पोषण को प्रभावी तरीके से अवशोषित करने में मदद करता है.
2. अगर आप कैलोरी और पोषण की ज्यादा मात्रा चाहते हैं:
दूध में भिगोया अखरोट आपके लिए सही है. यह खासकर बच्चों, एथलीट्स और उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो वजन बढ़ाने या हाई एनर्जी की जरूरत महसूस करते हैं.
यह भी पढ़ें:ठंड की शुरुआत में ही खा लिए ये 5 फूड, तो पूरे सीजन नहीं लगेगी ठंड, सर्दी-जुकाम की तो बात ही मत करना
अखरोट को भिगोने का सही तरीका | The Right Way To Soak Walnuts
पानी में भिगोने के लिए:
5-6 अखरोट को एक कटोरी में पानी में रातभर भिगो दें. सुबह छिलका उतारकर खाएं.
दूध में भिगोने के लिए:
5-6 अखरोट को गुनगुने दूध में 2-3 घंटे तक भिगोकर रखें. इसे चबाकर खाएं या दूध के साथ सेवन करें.
अखरोट को दूध या पानी में भिगोने का चुनाव आपकी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है. पानी में भिगोना डिटॉक्स और हल्के पोषण के लिए सही है, जबकि दूध में भिगोने से एक्स्ट्रा कैल्शियम और प्रोटीन मिलता है. दोनों ही तरीकों से अखरोट से भरपूर स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं.
फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें
NDTV India – Latest
More Stories
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले बेघर हुआ एक और कंटेस्टेंट! क्या ये 3 बन गए शो के फाइनलिस्ट?
वह महा-मवाली है, हमने मारकर भगा दिया… जानिए ‘IIT बाबा’ अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा
नेटफ्लिक्स पर आई 112 मिनट की वो फिल्म जिसके आगे फेल हैं बॉलीवुड-हॉलीवुड, कहानी ऐसी इमरजेंसी, आजाद लगेंगी पानी कम