अमेरिका में स्कूल की पढ़ाई के दौरान तंग किए जाने से लेकर साल 2000 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने तक और फिर बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में छा जाने तक की प्रियंका चोपड़ा की कहानी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज इंटरनेशनल आइकॉन बन चुकी हैं. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती और अदाकारी का जादू चल रहा है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना प्रियंका चोपड़ा के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. अमेरिका में स्कूल की पढ़ाई के दौरान तंग किए जाने से लेकर साल 2000 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनने तक और फिर बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में छा जाने तक की प्रियंका चोपड़ा की कहानी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है. उनके बैकअप प्लान को लेकर उनकी मम्मी मधु चोपड़ा ने मजेदार जानकारी शेयर की है.
किस बात का था प्रियंका चोपड़ा को डर?
प्रियंका चोपड़ा ने जिंदगी के हर पड़ाव में चुनौतियों का डटकर सामना किया है. प्रियंका ने कभी भी किसी मुश्किल के सामने हार नहीं मानी. उनकी विल पावर और धैर्य ही नहीं बल्कि मजबूत सोच ने उन्हें आज पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है. हालांकि प्रियंका को इस बात का डर था कि अगर हॉलीवुड में वो सफल नहीं हुईं तो आगे क्या करेंगी. इसलिए प्रियंका ने हॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही प्लान बी तैयार कर लिया था. हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया कि ऐसी सिचुएशन में पीसी का क्या बैकअप प्लान था.
क्या था प्रियंका चोपड़ा का बैकअप प्लान?
मधु चोपड़ा ने खुलासा किया कि प्रियंका चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस, पर्पल पेबल पिक्चर्स, उनका बैकअप प्लान था. आपको बता दें कि प्रियंका का प्रोडक्शन हाउस, पर्पल पेबल पिक्चर्स, 2015 में शुरू हुआ था. नेपाली, असमिया, मराठी, भोजपुरी, पंजाबी, मराठी, हिंदी यहां तक की अंग्रेजी में 10 से अधिक फिल्मों का प्रोडक्शन इस प्रोडक्शन हाउस के जरिये किया गया. प्रियंका का यह प्रोडक्शन हाउस रीजनल फिल्मों पर फोकस करता है. प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस की दो फिल्मों, वेंटिलेटर और पानी ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीते हैं. हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि इस प्रोडक्शन हाउस को असल में एक बैकअप प्लान के तौर पर शुरू किया गया था. इसके पीछे की सोच यही थी कि अगर प्रियंका का हॉलीवुड में काम नहीं चलता तो वो अपने प्रोडक्शन हाउस के साथ आगे बढ़ेंगी..
ये थी प्रियंका की आखिरी बॉलीवुड फिल्म
जो लोग प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल प्रोडक्शंस के बारे में नहीं जानते उन्हें बता दें कि द स्काई इज पिक और द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्में प्रियंका चोपड़ा के इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई है. खुद प्रियंका चोपड़ा इन फिल्मों में अभिनय करती हुई नजर आई थीं. द स्काई इज पिंक प्रियंका की आखिरी बॉलीवुड फिल्म बन गई. हालांकि, उन्होंने द व्हाइट टाइगर में आदर्श गौरव और राजकुमार राव के साथ मिलकर काम किया, जिसे सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया.
NDTV India – Latest