अगले महीने यानी अप्रैल तक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्तियों का पिटारा खुलने वाला है. 10वीं पास लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सरकारी नौकरी के फॉर्म जारी किए जाएंगे.
Sarkari Naukri 2025: भारत में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या बहुत ज्यादा है. खासकर बिहार-झारखंड, यूपी जैसे राज्यों में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों की कमी नहीं है. ये उम्मीदवार जी-जान लगाकर अपनी तैयारी करते हैं. वैकेंसी का इंतजार करते हैं. हर साल एसएससी की ओर से बंपर वैकेंसी निकाली जाती है. इस साल भी उम्मीदवार SSC CGL, MTS की वैकेंसी जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. एसएसस की ओर से केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालय और कार्यालयों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाते हैं.
अगले महीने आने वाली है ढेरों भर्तियां
अगले महीने यानी अप्रैल तक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्तियों का पिटारा खुलने वाला है. 10वीं पास लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सरकारी नौकरी के फॉर्म जारी किए जाएंगे. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका आने वाला है. एसएससी ने अपने कैलेंडर में पहले ही तारीखों की घोषणा कर दी है.
कब जारी होंगे आवेदन?
जारी कैलेंडर के मुताबिक, 16 अप्रैल को सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 13 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. इसके बाद 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट लेवल की ग्रुप बी और ग्रुप सी की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू किए जाएंगे. 22 अप्रैल से सीजीएल (SSC CGL Exam 2025) परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होंगे. CGL की परीक्षा सीबीटी मोड में जून या जुलाई में हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में एसआई भर्ती के लिए भी आवेदन मांगे जाएंगे.
एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) की परीक्षा जो 12वीं पास हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 27 मई से 25 जून तक चलेगी. इसकी परीक्षा भी जुलाई-अगस्त में संभावित है. हालांकि इसकी अपडेट एसएससी की ओर से जारी की जाएगी. इसके लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखने की सलाह दी जाती है.
NDTV India – Latest
More Stories
जन विश्वास बिल 2.0 लाने जा रही सरकार, पीएम मोदी बोले- इंडस्ट्री में आएगा आत्मविश्वास, उद्योग जगत ने किया स्वागत
लखनऊ में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, चार लोग घायल
पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में सेना के कैंप पर आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत, 6 आतंकवादी भी ढेर