January 23, 2025
अगले साल ये बिग बजट 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस तोड़ेंगी कमाई के रिकॉर्ड, एक का तो बजट 800 करोड़ से भी ज्यादा

अगले साल ये बिग बजट 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस तोड़ेंगी कमाई के रिकॉर्ड, एक का तो बजट 800 करोड़ से भी ज्यादा​

इस के बाद पुष्पा 2 द राइज भी कतार में है. नया साल भी बहुत सी बेहतरीन फिल्मों की सौगात लेकर आने वाला है. नए साल में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हो सकती हैं जो बहुत बड़े बजट और बड़े सितारों के साथ बनने वाली हैं. आप को बताते हैं उन 11 फिल्मों के बारे में.

इस के बाद पुष्पा 2 द राइज भी कतार में है. नया साल भी बहुत सी बेहतरीन फिल्मों की सौगात लेकर आने वाला है. नए साल में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हो सकती हैं जो बहुत बड़े बजट और बड़े सितारों के साथ बनने वाली हैं. आप को बताते हैं उन 11 फिल्मों के बारे में.

एंटरटेनमेंट के नाम पर साल 2024 ढेरों सौगात लेकर आया. कई मूवीज ऐसी रिलीज हुईं जिस ने पब्लिक को खूब हंसाया, खूब मनोरंजन किया तो कुछ भी रहीं जिन्हें देखकर मूड ऑफ हो गया. हालांकि ये साल गुजरते गुजरते सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 जैसी मूवीज से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. और, इस के बाद पुष्पा 2 द राइज भी कतार में है. नया साल भी बहुत सी बेहतरीन फिल्मों की सौगात लेकर आने वाला है. नए साल में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हो सकती हैं जो बहुत बड़े बजट और बड़े सितारों के साथ बनने वाली हैं. आप को बताते हैं उन 11 फिल्मों के बारे में.

अल्फा

ये वाईआरएफ यूनिवर्स की पहली फीमेल बेस्ड स्पाय मूवी होगी. लीड रोल में दिखेंगी आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और डायरेक्शन होगा शिव रावल का. फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज हो सकती है.

सिकंदर

400 करोड़ की सिकंदर में सलमान खान का डबल रोल होगा. ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज हो सकती है. जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं एआर मुरुगदास.

वॉर 2

ऋतिक रोशन के साथ इस बार जूनियर एनटीआर इस फिल्म में दिखाई देंगे. साथ देंगी कियारा आडवाणी. फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो सकती है.

हाउसफुल 5

ये फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज हो सकती है. अक्षय कुमार और कृति सेनन के अलावा फिल्म में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट होगी.

गोलमाल 5

अजय देवगन और उनके साथियों के साथ हंसने को तैयार हो जाइए. फिल्म अगले साल दिवाली पर हंसी के पटाखे लेकर आ सकती है.

जॉली एलएलबी 3

ये कोर्ट रूम कॉमेडी अप्रेल 2025 में रिलीज हो सकती है. हर बार की तरह फिल्म थ्रिल और कॉमेडी से भरपूर होगी.

भूत बंगला

भूल भुलैया के बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन फिर से हॉरर कॉमेडी लेकर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.

रामायण

रणबीर कपूर और साई पल्लवी की ये फिल्म 835 करोड़ रु. में बन सकती है. इस फिल्म की अगले साल रिलीज होने की संभावना है. जिस में रणबीर कपूर राम के रोल में और सांई पल्लवी सीता के रोल में दिखाई देंगी.

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार इस फिल्म के जरिए वायु सेना की जांबाजी की कहानी कहेंगे. जनवरी में रिलीज होने की संभावना के साथ आ रही फिल्म एक्शन और इतिहास दोनों पर फोकस करेगी,

लाहौर 1947

पार्टिशन पर बेस्ड इस फिल्म में सनी देओल होंगे. फिल्म गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो सकती है.

रेड 2

अजय देवगन फिर से बतौर टैक्स ऑफिसर पर्दे पर लौटेंगे. फिल्म 21 फरवरी 2025 को रिलीज हो सकती है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.