Q3 में मुनाफा 73% बढ़ा और 325 करोड़ रुपये से बढ़कर 562 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि आय 28% बढ़ी है, ये 4,562.7 करोड़ से बढ़कर 5,830 करोड़ रुपये हो गई है.
अदाणी ग्रुप की एनर्जी-पावर कारोबार से जुड़ी हुई कंपनी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) ने दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 73% बढ़ा और 325 करोड़ से बढ़कर 562 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी की आय में भी इस तिमाही में 28% का उछाल देखने को मिला है. कंपनी की आय 4,562.7 करोड़ से बढ़कर 5,830 करोड़ रुपये हो गई है.
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस Q3 नतीजे (YoY)
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का ट्रांसमिशन रेवेन्यू 82% बढ़कर 2034.76 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं डिस्ट्रीब्यूशन रेवेन्यू 16% बढ़कर 2972.42 करोड़ रुपये हो गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
Appendix की परेशानी को बढ़ा सकती है खाने की यें आदतें, जानें इसे नेचुरली ठीक करने के उपाय
मोटापा घटाकर पतला होने के लिए पॉपुलर डाइट प्लान है इंटरमिटेंट फास्टिंग, जानिए इसके 5 संभावित नुकसान
CBSE 2025 Results: क्या है नया सीबीएसई का नया Re-evaluation Process? जानिए