सीएम नीतीश कुमार पटना सिटी में आदि चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा भी मौजूद थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार चर्चा की वजह बनी है उनका वो वीडियो जिसमें वह अपनी तारीफ सुनने बाद बीजेपी नेता के पैर छूते दिख रहे हैं. दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि सीएम नीतीश कुमार पटना सिटी के आदि चित्रगुप्त मंदिर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी नेता आरके सिन्हा भी मौजूद थे. आरके सिन्हा पहले सांसद भी रह चुके हैं. इसी कार्यक्रम के दौरान जब बीजेपी नेता सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ की तो सीएम साहेब इस कदर गदगद हो गए कि उन्होंने उनके भाषण के दौरान ही उनके पैर छू लिए.
आरके सिन्हा ने क्या कुछ कहा था?
अब ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि सीएम नीतीश कुमार की तारीफ में आरके सिन्हा ने ऐसा क्या कहा था कि वो इतने भावुक हो गए. बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ में कहा कि मंदिर का स्वरूप जो बदला है, उसके लिए नीतीश कुमार को ही श्रेय जाता है.उनकी यही बात सीएम नीतीश को बहुत पसंद आ गई.
पहले भी ऐसे कई वीडियो हो चुके हैं वायरल
सीएम नीतीश कुमार ने किसी नेता का पैर छुआ हो या किसी अधिकारी के पैर छूने की बात कही हो, ये इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है. इसी साल जुलाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. उस वीडियो में नीतीश कुमार पुल का काम पूरा कराने के लिए एक अधिकारी के पैर छूने की बात करते नजर आ रहे थे. यह वाक्या उस दौरान का था जब सीएम नीतीश कुमार बिहार की राजधानी पटना के जेपी गंगा पथे के गायघाट से कंगनघाट के हिस्से का लोकार्पण करने गए थे. इस दौरान नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौके पर मौजूद थे.
‘क्या मैं आपके पैर छू लूं?’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारी से क्यों कहा ऐसा#NitishKumar | #Bihar pic.twitter.com/emNnPZ3t31
— NDTV India (@ndtvindia) July 10, 2024
नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा था कि कहिए तो हम आपका पैर छू लें, क्या चीज का जरूरत है बोलिए. आपको करके देना होगा सरकार को. इस साल करवा दीजिए. मेरा बात मानिये. रास्ते में थोड़ी दूर जाकर रुक जाएं ये ठीक नहीं है. नीतीश कुमार के ये कहने पर अधिकारी ने कहा कि बनवाते हैं सर.
NDTV India – Latest
More Stories
आग से बचने को कूदे, दूसरी ट्रेन ने कुचला : प्वाइंटर्स में समझिए कैसे एक अफवाह ने निगली जिंदगियां
रूस का बुरा नहीं चाहता, तुरंत रोकिए यूक्रेन वार, नहीं तो… : डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को चेताया
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल : इन रूट्स से बचिए, जानिए कहां-कहां बंद किया गया ट्रैफिक; पढ़िए पूरी एडवाइजरी