March 13, 2025
अब चारों तरफ फौज ही फौज आ गई है... बीएलए लड़ाका का ऑडियो आया सामने 

अब चारों तरफ फौज ही फौज आ गई है… बीएलए लड़ाका का ऑडियो आया सामने ​

Balochistan Train Rescue: पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने जियो न्यूज को बताया कि क्वेटा से 160 किलोमीटर दूर एक सुरंग में गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाके के पास ट्रेन पर हुए हमले में 70 से 80 उग्रवादी शामिल थे.

Balochistan Train Rescue: पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने जियो न्यूज को बताया कि क्वेटा से 160 किलोमीटर दूर एक सुरंग में गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाके के पास ट्रेन पर हुए हमले में 70 से 80 उग्रवादी शामिल थे.

Balochistan Train Rescue: पाकिस्तानी सेना ने 27 बीएलए लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने अपहृत की गई रेलगाड़ी के 190 यात्रियों को बचाने का दावा भी किया है. बलूच विद्रोहियों ने मंगलवार को एक सुरंग में हमला कर इस रेलगाड़ी पर कब्जा कर लिया था. इसी के खिलाफ पाकिस्तानी सेना ऐक्शन में है. पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई पर बीएलए के एक लड़ाके का ऑडियो सामने आया है. इसमें वो कह रहा है कि वो और उसके साथी चारों तरफ से फौज से घिर चुके हैं.

बीएलए लड़ाका ऑडियो में कहता है…

अब चारों तरफ फौज ही फौज आ गई है..

फायरिंग और गोलाबारी हो रही है…

हमारे ग्रुप के लिए दुआ करें…

पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि नौ डिब्बों में लगभग 400 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उग्रवादियों ने विस्फोटकों का इस्तेमाल कर ट्रेन को बेपटरी कर दिया और उस पर कब्जा कर लिया. ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ (बीएलए) ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. उग्रवादियों ने छह सैनिकों की हत्या कर दी, हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब तक मारे गये लोगों की पुष्टि नहीं की है.

पाक रक्षा सूत्रों के अनुसार, उग्रवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. सूत्रों ने बताया कि मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में बंधक यात्रियों को बचा लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, हमले की शुरुआत में मारे गए यात्रियों की संख्या का पता लगाया जा रहा है. गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने जियो न्यूज को बताया कि क्वेटा से 160 किलोमीटर दूर एक सुरंग में गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाके के पास ट्रेन पर हुए हमले में 70 से 80 उग्रवादी शामिल थे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.