अमेरिका के फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 2 की मौत, 1 आरोपी भी गिरफ्तार​

 विश्वविद्यालय की आपातकालीन सूचना प्रणाली, FSU अलर्ट ने X पर चेतावनी जारी करते हुए कहा, “स्टूडेंट यूनियन के क्षेत्र में एक सक्रिय शूटर की सूचना मिली है. पुलिस घटनास्थल पर है. सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद करके उनसे दूर रहें और अतिरिक्त सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए तैयार रहें. विश्वविद्यालय की आपातकालीन सूचना प्रणाली, FSU अलर्ट ने X पर चेतावनी जारी करते हुए कहा, “स्टूडेंट यूनियन के क्षेत्र में एक सक्रिय शूटर की सूचना मिली है. पुलिस घटनास्थल पर है. सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद करके उनसे दूर रहें और अतिरिक्त सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए तैयार रहें. NDTV India – Latest 

Related Post