Delhi Encounter: पकड़े गए अंसारी और शुहेब ने 26 अक्टूबर को दिल्ली के रानी बाग इलाके में रात 8 बजकर 20 मिनट पर एक व्यवसायी के घर पर कथित तौर पर कई राउंड गोलीबारी की थी.
दिल्ली के रानी बाग इलाके में व्यापारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर (Delhi Rani Bagh Firing) 15 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले दो शूटर अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फायरिंग करने वाले कौशल चौधरी-बंबिहा गैंग (Bambiha Gang) के 2 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें अमेरिका से फायरिंग के निर्देश दिए गए थे. भारत से फरार होकर अमेरिका भागे पवन शौकीन के इशारे पर उन्होंने व्यवसायी के घर पर गोलियां बरसाईं थी.
पुलिस के हत्थे चढ़े रंगदारी मांगने वाले शूटर
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले 22 साल के बिलाल अंसारी और 21 साल के शुहेब को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रणव तायल ने कहा, “28 और 29 अक्टूबर की दरमियानी रात को एक टीम को गुप्त सूचना मिली कि शूटर अपने साथियों से मिलने के लिए ककरोला इलाके में आएंगे.” नजफगढ़ की ओर जाने वाले ककरोला नाला रोड के पास एक निगरानी चौकी बनाई गई. इस दौरान करीब सवा दो बजे पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर दो लोगों को आते देखा.
पिस्तौल निकाली, गोलियां बरसाईं
पुलिस की टीम ने उन्हें बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन वापस मुड़ने की कोशिश के दौरान वह मोटरसाइकिल से गिर गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब टीम ने उन्हें घेर लिया तो उन्होंने अपनी पिस्तौल निकाल लीं. उनमें से एक ने टीम पर गोली चला दी. टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और उनमें से एक के दाहिने पैर में गोली लग गई. घायल शूटर को पास के अस्पताल ले जाया गया.पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से दो पिस्तौल और छह कारतूस जब्त किए गए हैं.
व्यवसायी के घर पर फायरिंग का आरोपी
अंसारी और शुहेब ने 26 अक्टूबर को दिल्ली के रानी बाग इलाके में रात 8 बजकर 20 मिनट पर एक व्यवसायी के घर पर कथित तौर पर कई राउंड गोलीबारी की थी. उन्होंने कौशल चौधरी, पवन शौकीन और बंबीहा गिरोह के नाम वाली एक पर्ची छोड़ी थी.
कौन है पवन शौकीन?
पवन शौकीन बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी का बेहद करीबी है. वह दिल्ली में आर्म्स सप्लायर था. वह भारत से फरार होकर अमेरिका भाग गया था. दिल्ली में जब वह तिहाड़ जेल में जब बंद था, तब उसकी पहचान खुर्जा के आर्म्स डीलर से हुई थी. उससे ही सारे गैंगस्टर हथियार लेते हैं. पवन तिहाड़ जेल से निकलकर सीधा अमेरिका पहुंच गया. सूत्रों के मुताबिक कौशल चौधरी और भुप्पी राणा के गैंग को पवन शौकीन ऑपरेट कर रहा है. इस गैंग का प्लान रंगदारी के जरिए पैसे कमाना गैंग को मजबूत करना और बिश्नोई गैंग का सफाया करना है.
NDTV India – Latest
More Stories
Jharkhand Polls result : झारखंड विधानसभा चुनाव में दिग्गजों का क्या हाल, यहां जानिए परिणाम
उपचुनाव की 48 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन
गांडेय सीट पर पूरे देश की नजर, क्या कल्पना सोरेन की होगी वापसी; यहां देखें रिजल्ट