फिट्जगेराल्ड ने बताया कि अधिकारियों ने दो पुरुषों और एक महिला को फुटपाथ पर बेहोशी की अवस्था में पाया, जो गोली लगने के कारण घायल हो गए थे. हालांकि, तीनों को ही घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया. वहीं चौथे पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई.
अमेरिका के अलबामा में कई हमलावरों की गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने स्थानीय मीडिया को बताया, “हमारा मानना है कि बर्मिंघम के फाइव पॉइंट्स साउथ में रात 11 बजे के बाद कई हमलावरों ने लोगों के समूह पर गोलियों की बौछार कर दी.”
फिट्जगेराल्ड ने बताया कि अधिकारियों ने दो पुरुषों और एक महिला को फुटपाथ पर बेहोशी की अवस्था में पाया, जो गोली लगने के कारण घायल हो गए थे. हालांकि, तीनों को ही घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया. वहीं चौथे पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई.
वहीं दर्जनों लोग इस गोलीबारी में घायल हो गए जिनमें से चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. वहीं बाकियों को भी काफी चोटें आई हैं. पुलिस ने गोलीबारी के मामले में अभी किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. फिट्जगेराल्ड ने बताया कि उन्होंने लोगों से इंवेस्टिगेशन में मदद करने के लिए कहा है और कोई भी जानकारी होने पर उसके बारे में बताने के लिए कहा है.
इस जांच में कई एजेंसियां शामिल हैं, जिनमें संघीय जांच ब्यूरो और अल्कोहल, फायरआर्म एवं विस्फोटक ब्यूरो शामिल हैं.
Gun Violence Archive के मुताबिक अमेरिका में इस साल अब तक कम से कम 403 मास शूटिंग हुई हैं. GVA के अनुसार 12,416 लोगों की फायरआर्म हिंसा में इस साल मौत हुई है.
NDTV India – Latest
More Stories
अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को सैफ अली ने गले लगाकर ऐसे कहा ‘शुक्रिया’, देखें VIDEO
उन्नाव बलात्कार कांड: दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को दी अंतरिम जमानत
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केंद्र रहेगी बिहार की झांकी