बिग बॉस 14 के कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी के 5 साल तक डेट करने के बाद शादी की खबरें सामने आई हैं. वहीं अब इस पर उनकी बेस्ट फ्रेंड बेस्ट फ्रेंड कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि जैस्मिन और अली गोनी 2025 या 26 में शादी कर सकते हैं.
बिग बॉस के हर सीजन में कई कपल्स बनते देखे होंगे, उनमे से कई जोड़ियां हमने ऐसी देखी होंगी, जो शो से बाहर निकलकर अलग हो गई, लेकिन कई जोड़ियां ऐसी भी थी, जिन्हें हमने शो के बाद भी अपना रिश्ता बरकरार रखा. कुछ ने शादी करने का भी फैसला लिया तो किसी ने अपने रिश्ते को कंफर्म करते हुए एक और कदम आगे बढ़ाया है. इसी बीच बिग बॉस 14 के कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी के 5 साल तक डेट करने के बाद शादी की खबरें सामने आई हैं. वहीं अब इस पर उनकी बेस्ट फ्रेंड बेस्ट फ्रेंड कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि जैस्मिन और अली गोनी 2025 या 26 में शादी कर सकते हैं.
ये है मोहब्बतें के शो से फेमस हुईं कृष्णा मुखर्जी से रश विद रुच के पॉडकास्ट में अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी पर पूछा गया, जो हाल ही में लिव इन में रहने लगे हैं. उन्होंने हिंट दिया कि 2025 या 2026 में शादी कर लेंगे. कृष्णा मुखर्जी ने कहा, “इस साल हो रही है, या फिर अगले साल हो रही हैं उनकी शादी, गाइज. इस साल हो रही है, एन्ड तक हो जाएगी.”
कृष्णा मुखर्जी की शादी की डेट पर कन्फर्मेशन के बाद जैस्मिन की मां से पूछा गया की क्या वो बेटी जैस्मिन की शादी को सपोर्ट करते हैं, तो उन्होंने बताया की वो जैस्मिन की शादी को पूरा सपोर्ट करती हैं और चाहती हैं कि जैस्मिन की शादी जल्द से जल्द हो जाए ताकि उन्हें आराम मिल सके. अब जैस्मिन की मम्मी ने तो अपनी राय जाहिर कर दी जिसपर उनके होने वाले दामाद अली गोनी का एक चुटकी लेता हुआ रिएक्शन सामने आया उन्होंने कहा “आपकी छुट्टी के लिए मैं शादी करूं? कोई छुट्टी नहीं होगी अभी. अभी आप बहुत जवान हो. अभी आप भाग दौड़ कर सकते हो.”
NDTV India – Latest
More Stories
Annabelle Doll Missing: डरावनी गुड़िया एनाबेल हुई गायब? म्यूजियम से अचानक क्यों उड़ी ऐसी अफवाह
पति ने कहा, तुम मर क्यों नहीं जाती? तो पत्नी ने की आत्महत्या, ससुराल वालों को ठहराया जिम्मेदार
पिछले 30 सालों में उम्रदराज पुरुषों में तेजी से बढ़ रहे हैं त्वचा कैंसर के मामले, स्टडी में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े