January 10, 2025
आंध्र प्रदेश : तिरुपति में टोकन बंटने के दौरान मची भगदड़, 6 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश : तिरुपति में टोकन बंटने के दौरान मची भगदड़, 6 लोगों की मौत​

जानकारी के मुताबिक, टोकन प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण तीन लोगों की दुखद मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, टोकन प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण तीन लोगों की दुखद मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश : तिरुपति में टोकन बंटने के दौरान मची भगदड़. इस भगदड़ में करीब 6 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, वैकुंठद्वार सर्वदर्शनम टोकन वितरण के दौरान तिरुपति के विष्णु निवासम में अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ मच गई और इतना बड़ा हादसा हो गया.

Deeply saddened by the tragic stampede at #TirupatiVishnuNivasam that claimed innocent lives, including Mallika from Salem.
Such incidents highlight the urgent need for responsible planning during religious events.”Drama guru”Babu & Pawan must focus on governance,not theatrics.

— Manickam Tagore .B??மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) January 8, 2025

जानकारी के मुताबिक, टोकन प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण 6 लोगों की दुखद मौत हो गई, जिसमें तमिलनाडु के सलेम का एक श्रद्धालु भी शामिल है. घटना के दौरान चार अन्य लोग बीमार पड़ गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए रुइया अस्पताल ले जाया गया.

इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट में हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं इस भगदड़ में पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐन वक्त पर ऐंबुलेंस ड्राइवर गायब था, जिसके कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.