घटनास्थल पर ही छह में से पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि घायल कन्हैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह इंटर का छात्र है. बाइक सवार मृतक फेरी लगाने का काम करते थे.
आगरा में तेज रफ्तार बुलेट और बाइक की आमने- सामने हुई भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. पुलिस से उनकी जमकर तक़रार भी हुई. माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात अस्पताल में की गई. जानकारी के अनुसार ये हादसा थाना कागाराैल के जगनेर गहर्राकलां रोड पर देर रात हुआ. एक बुलेट और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. बुलेट पर दो लोग और स्पलेंडर बाइक पर चार लोग सवार थे. दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में आ रहे थे. हादसे के बाद बाइक सवार कई फुट ऊपर तक उछल गए.
सैंया के रहने वाले चार लोग भगवान दास (35), वकील (30), रामस्वरूप (28) और सोनू (25) रिश्तेदार की शादी में शमिल होने के लिए गढ़मुक्खा गए थे. जबकि बुलेट पर करन और कन्हैया सवार थे, जो कागारौल के रहने वाले थे. हादसे में बाइक सवार चार लोगों और बुलेट सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है. जिसका इलाज एस एन अस्पताल में चल रहा है.
घायल इंटर का छात्र
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फोन कर पुलिस को हादसे की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और एसएन मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. देर रात मृतकों के परिजन एसएन इमरजेंसी पहुंचे. मृतकों में चार मजदूर थे. घटनास्थल पर पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि घायल कन्हैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह इंटर का छात्र है. बाइक सवार मृतक फेरी लगाने का काम करते थे.
रिपोर्ट- नसीम अहमद
NDTV India – Latest
More Stories
ममता की ना के बाद भी ट्रेन से मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, पीड़ितों से मिलकर केंद्र को भेजेंगे सिफारिश
नुसरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे को कास्ट करने पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ के डायरेक्टर ने दी सफाई, बताई ये वजह
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, बताया क्या रखा है बेबी गर्ल का नाम