January 24, 2025
आज क्या बनाऊं: रात को बची हुई रोटी से बनाएं टेस्टी रोटीज्जा, टेस्ट ऐसा कि बच्चे मांगकर खाएंगे

आज क्या बनाऊं: रात को बची हुई रोटी से बनाएं टेस्टी रोटीज्जा, टेस्ट ऐसा कि बच्चे मांगकर खाएंगे​

आज क्या बनाऊं: सर्दियों का मौसम आ गया है और ऐसे में जब आप गर्म कंबल या रजाई के अंदर दुबक के बैठे होते हैं तो कुछ टेस्टी खाने का मन तो कर ही जाता है. आज हम आपको बची हुई रोटियों से टेस्टी पिज्जा बनाने की रेसिपी बताएंगे.

आज क्या बनाऊं: सर्दियों का मौसम आ गया है और ऐसे में जब आप गर्म कंबल या रजाई के अंदर दुबक के बैठे होते हैं तो कुछ टेस्टी खाने का मन तो कर ही जाता है. आज हम आपको बची हुई रोटियों से टेस्टी पिज्जा बनाने की रेसिपी बताएंगे.

आज क्या बनाऊं: सर्दियों का मौसम आ गया है और ऐसे में जब आप गर्म कंबल या रजाई के अंदर दुबक के बैठे होते हैं तो कुछ टेस्टी खाने का मन तो कर ही जाता है. सोचिए आप कंबल के अंदर बैठे हैं और आपके पास कोई गर्मा-गर्म पिज्जा लेकर आ जाए तो मजा ही आ जाएगा. लेकिन ये क्रेविंग भी थोड़ी अजीब होती है ये किसी भी वक्त हो सकती है. ऐसे में आपके पास हर समय हर चीज मिले ऐसा जरूरी नही है. अगर आपका भी मन अचानक से पिज्जा खाने का हो जाता है तो आज हम आपको बताएंगे घर पर बनी रोटियां से पिज्जा बनाने के ऐसी रेसिपी जिसे आप झटपट बनाकर तैयार कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यह घर पर बना हुआ है बिल्कुल फ्रेश और साफ-सफाई से बनाया गया है जो आपके बच्चों को भी बेहद पसंद आएगा. आइए जानते हैं क्रिस्पी और टेस्टी रोटीज्जा बनाने की रेसिपी.

वजन कम करने के लिए एक दिन में कितने चिया सीड्स का सेवन करना चाहिए, तभी मिलेगा फायदा

रोटीज्जा बनाने के लिए सामग्री

रोटी टमाटरप्याजपनीरटमाटर सॉसबटरऑरिगेनोचिली फ्लेक्स चीज

रोटीज्जा बनाने की रेसिपी

इसे बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं की रोटी लें. फिर रोटी पर अच्छे से बटर लगा कर सॉस लगाएं. अब इसके ऊपर प्याज, टमाटर, पनीर के छोटे-छोटे पीस काट कर डाल लें. अब उसे ऊपर ढे़र सारी चीज डालें. बता दें कि आप इसमें अपनी पसंदीदा सब्जियां भी जोड़ सकते हैं. इसके बाद इसमें ऊपर से चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो डालें. अब एक कढ़ाही में नमक डालकर उसे गर्म करें. उसमें ऊपरएक बेस रखें और उसके ऊपर रोटी को एक प्लेट के साथ रख कर ऊपर से ढ़क जें. जब चीज अच्छे से मेल्ट हो जाए तो इसे बाहर निकाल लें. इस पीस में काट लें और खाएं

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.