Imarti Recipe: अगर आप भी इस बार गणपति जी को मोदक के अलावा कुछ हटकर मीठे का भोग लगाना चाहते हैं तो आप इमरती को ट्राई कर सकते हैं.
Imarti Recipe In Hindi: विघ्नहर्ता गणपति बप्पा हर साल 10 दिनों के लिए हम सबके बीच आते हैं. पूरे देश में गणपति उत्सव धूम-धाम से मनाया जाता है. इस बार 7 सितंबर, शनिवार से शुरू होकर गणेश विसर्जन 17 सितंबर को होगा. गणेश जी को कई तरह की चीजों का भोग लगाया जाता है, लेकिन उनको मोदक काफी प्रिय माने जाते हैं. अगर आप भी मीठे में बप्पा को कुछ अलग चीज का भोग लगाना चाहते हैं, तो आप इमरती का भोग लगा सकते हैं. इमरती एक पॉपुलर भारतीय मिठाई है, इमरती को जानगिरी नाम से भी जाना जाता है जो राजस्थान से जुड़ी है. यह एक गोलाकार की मिठाई है. इमरती को ठंडा गर्म किसी भी तरह सर्व किया जा सकता है. इसका स्वाद और बनाने का तरीका जलेबी के जैसा ही है. आप भी इस स्वादिष्ट मिठाई को एक घंटे के अंदर घर पर बना सकते हैं. इमरती बनाने के लिए उड़द दाल से बैटर तैयार करके गोलाकार में इसे तैयार करके डीप फ्राई किया जाता है, इसके बाद इसे चाशनी में भिगोया जाता है. यह बड़ों और छोटों द्वारा पसंद किए जाने वाला इंडियन डेज़र्ट हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं इमरती रेसिपी.
सामग्री-
पूरी रात पानी में भिगी हुई धुली उड़द दालचीनीपानीकेसर इलाइची पाउडरघी
विधि-
इमरती बनाने के लिए दाल को धोकर, पीसकर इसमे रंग मिलाएं. दाल को अच्छे से फेंट लें और कुछ बूंदे पानी में डालकर देखें. पानी में चीनी को डालकर धीमी आंच पर घुलने दें इस लगातार चलाते रहे जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए. इसे तब तक पकाएं जब तक इसका तार न बन जाए. (एक बूंद उंगली के पर रखें फिर दोनों को अलग करे तो आपको तार बनती हुई दिखाई देगी ). इसमें इलाइची पाउडर डालें. इसे बैटर को नोजल वाले पाइप या एक कपड़े में छेद करके डालें, इसके बाद गर्म घी में इमरती बनाएं. आंच को धीमा करें ताकि यह क्रिस्पी और क्रंची हो जाए. इन्हें अब घी में से निकालकर चाशनी में में 3 से 4 मिनट के लिए रखें, इसके बाद इसे छानकर सर्व करें.
NDTV India – Latest
More Stories
गरीबी कुछ भी कराती है… दिल्ली में नाले के बीच लीक हो रही पाइपलाइन के नीचे नहा रहा था शख्स, तस्वीर ने लोगों को झकझोर दिया
आधी रात का समय, घर में अकेली, ब्लड प्रेशर की गोली, और वो घुटन- जीनत अमान ने सुनाया उस खौफनाक रात का किस्सा
UGC की लिस्ट से हटाया गया झारखंड की इस यूनिवर्सिटी का नाम