Methi Paratha Recipe: सर्दियों के मौसम में आने वाली फ्रेश मेथी से आप ब्रेकफास्ट के लिए मेथी के पराठे को ट्राई कर सकते हैं.
Methi Paratha Recipe Winter: सर्दियों के मौसम में कई ऐसी चीजें आती हैं, जो स्वाद और सेहत का खजाना है. अगर आप भी ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं, तो आप मेथी के पराठे को ट्राई कर सकते हैं. मेथी सर्दियों के मौसम में आने वाली एक मौसमी सब्जी है. मेथी की पत्तियों को सेहत का भंडार कहा जाता है. आपको बता दें कि मेथी में प्रोटीन, टोटल लिपिड, ऊर्जा, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, पोटैशियम, जिंक, मैंगनीज, विटामिन सी, विटामिन बी, सोडियम, कार्बोहाइड्रेट आदि तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं मेथी के पराठे.
ये भी पढ़ें-हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए ठंड में खाएं इस तेल से बना खाना, खिल उठेगी सेहत
कैसे बनाएं मेथी के पराठे- (How To Make Methi Paratha Recipe)
सामग्री-
आटाबेसनमेथी के पत्ते (बारीक कटी हुई)जीराहरी मिर्च-अदरक का पेस्टलाल मिर्च पाउडरदहीतेलनमक
विधि-
मेथी के पराठे बनाने के लिए आपको सबसे पहले मेथी के पत्ते तोड़ लेना है. इसके बाद पत्तों को पानी से भरे प्याले में डालकर अच्छे से साफ कर लेना. इसके बाद मेथी के पत्तों को बारीक काट लें.
अब एक परात में एक कप गेहूं का आटा और बेसन छान लें. उसमें जीरा, हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, दही, एक बड़ा चम्मच तेल, बारीक कटी मेथी और नमक डालें. सभी को अच्छे मिलाते हुए नरम आटा गूंथ लें. आटे को किसी कपड़े या प्लेट से ढक कर कुछ देर के लिए अलग रख दें. पराठा बेलने की तैयारी करें, एक बार फिर से आटे को अच्छे से मसल लें. आटे से लोई निकाल कर उसे बॉल की तरह गोल आकार दें और लोई को गोल बेल लें. आप गोल पराठा बनाना चाहते हैं, तो इसे ऐसा ही रहने दें या तिकोना शेप देना चाहते हैं तो गोल बेल कर बीच में तेल लगा लें और फिर दो बार फोल्ड करके तिकोना आकार दें. अब आटा लगाकर इसे तिकोना बेल लें. अब मध्यम आंच पर तवा गरम करें. जब यह मध्यम गरम हो जाए, तो इसके ऊपर बेला हुआ पराठा रखें और दोनों तरफ से तेल या बटर लगाकर सेंक लें. गर्मागरम पराठे को अपनी पसंद की चटनी के साथ पेयर करें.
कैसे बनाएं गाजर का स्वादिष्ट सूप| गाजर सूप रेसिपी| Carrot Soup Recipe
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप की धमकी पर कनाडा की तीखी प्रतिक्रिया तो मेक्सिको की राष्ट्रपति की शांति की अपील
क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए जयशंकर, नए अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो भी पहुंचे
Live Updates: विधानसभा चुनाव से पूर्व दक्षिणी दिल्ली में कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त