January 22, 2025
आज भी माधुरी को सुनाई ये कविता नहीं भूले नाना पाटेकर, 26 साल पहले इस फिल्म में साथ आए थे नजर

आज भी माधुरी को सुनाई ये कविता नहीं भूले नाना पाटेकर, 26 साल पहले इस फिल्म में साथ आए थे नजर​

नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म वनवास की प्रमोशन के लिए सोनी टीवी के शे केबीसी-16 पहुंचे थे. यहां उन्होंने पब्लिक के कहने पर माधुरी को सुनाई वो कविता सुनाई.

नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म वनवास की प्रमोशन के लिए सोनी टीवी के शे केबीसी-16 पहुंचे थे. यहां उन्होंने पब्लिक के कहने पर माधुरी को सुनाई वो कविता सुनाई.

अपनी अप‍कमिंग फिल्म ‘वनवास’ की रिलीज के लिए तैयार एक्टर नाना पाटेकर हाल ही में अमिताभ बच्चन के क्विज रियलिटी टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16′ में नजर आए. एपिसोड के दौरान एक्टर ने माधुरी दीक्षित की तारीफ की और उनके साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर किया. एपिसोड में एक दर्शक ने नाना पाटेकर से ‘वजूद’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने के उनके एक्सपीरियंस के बारे में पूछा.

इसका जवाब देते हुए नाना पाटेकर ने कहा, “यह एक शानदार एक्सपीरियंस था. वह एक कमाल की एक्ट्रेस हैं, खूबसूरत और बेहद ही खास डांसर हैं. एक एक्ट्रेस के तौर पर उनमें वह सब कुछ है जो होना चाहिए. इसके अलावा वह एक शानदार इंसान हैं और मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं.”

इसके अलावा दर्शकों ने कविता, ‘कैसे बताऊं मैं तुम्हें’ के बारे में पूछा जिसे नाना ने फिल्म में माधुरी के लिए सुनाया था. नाना पाटेकर ने कहा, “वह कविता जावेद अख्तर साहब ने लिखी थी और उस फिल्म के 30-35 साल बाद भी, यह माधुरी की वजह से मेरी यादों में बसी हुई है. मैंने इसे उन्‍हें सुनाया था इसलिए वह यादें मुझे आज भी याद हैं. मुझे ऐसा लगता है कि वह लाइनें आज भी मेरे खून में बह रही हैं. जब भी कोई इसके बारे में पूछता है तो यह बहुत सारी यादें वापस ले आता है.”

नाना पाटेकर शो में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और राइटर-डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ शामिल हुए. उनकी आने वाली फिल्‍म ‘वनवास’ को गदर 2′ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बनाया है. उन्होंने हॉट सीट पर बैठकर दर्शकों को अपनी दिलचस्प कहानियों और ज्ञान से मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी ट्रैवल स्टोरीज शेयर कीं. ‘नाम’ फाउंडेशन के लिए खेलते हुए नाना का उद्देश्य किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए जागरूकता और धन जुटाना है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.