Boss Day 2024: ऑफिस में कर्मचारी अक्सर यह कहते दिख जाते हैं कि अगर मैं बॉस होता तो ऐसा करता या वैसा करता. तो चलिए कुछ कर्मचारियों से ही जानते हैं कि आखिर वे बॉस बनकर क्या बदलाव करेंगे.
National Boss Day: हर ऑफिस में एक बॉस तो जरूर होता है. बॉस अच्छा हो या बुरा लेकिन कामकाज को सही बनाए रखने के लिए बॉस (Boss) की जरूरत होती ही है. इसी दिन को सेलिब्रेट करता है नेशनल बॉस डे. यूनाइटेड स्टेट्स में 9 सितंबर के दिन नेशनल बॉस डे मनाया जाता है. इस दिन बॉस अपने कर्मचारियों के साथ मीटिंग्स वगैरह करते हैं और कोशिश की जाती है कि कर्मचारियों में लीडरशिप के गुण लाए जा सकें. अक्सर बॉस की खूब हंसी ठिठोली भी की जाती है और कर्मचारी आपस में कहते सुनाई दे जाते हैं कि अगर मैं बॉस होता तो ऐसा करता या मैं बॉस होता तो वैसा करता. ऐसे में फिल्म नायक भी याद आ जाती है जिसमें अनिल कपूर एक दिन के मुख्यमंत्री बने थे. हमने भी अपने कुछ सहकर्मियों से यही सवाल किया कि वे अगर एक दिन के बॉस बनते तो क्या करते, चलिए जानते हैं उनके कुछ चटपटे और कुछ हटकर जवाब.
एक्सपर्ट ने बताया क्यों बच्चे को फोन के सामने नहीं खिलाना चाहिए खाना, इतना बुरा हो सकता है प्रभाव
एक दिन के बॉस बनते तो क्या करते
पत्रकारों की इस टोली से कुछ सवाल किए गए जिसपर सभी ने कई तरह के जवाब दिए हैं. दीक्षा कहती हैं कि वह एक दिन की बॉस होतीं तो हाइब्रेड ऑफिस करवातीं. उनके बॉस होते हुए काम 9 से 6 घंटे का नहीं होगा बल्कि काम के घंटे निर्धारित ही नहीं होंगे.
उर्वशी कहती हैं कि एक दिन की बॉस बनकर मैं सभी कर्मचारियों (Employees) को लंच पर लेकर जाउंगी ताकि सबको पूरा हफ्ता याद रहे कि आखिर एक दिन का बॉस कौन बना था.
एक दिन के बॉस बनने पर अभिषेक का कहना है कि वह सबका खाना फ्री करवा देंगे. हर कर्मचारी को तीनों वक्त का खाना फ्री मिलेगा.
रोजी कहती हैं कि वे कुछ नहीं बदलेंगी बल्कि जिस तरह एक कर्मचारी होकर काम करती हैं बिल्कुल उसी तरह काम करती रहेंगी यानी एक दिन में 20 स्टोरीज लिखेंगी. यह कहने पर आस-पास के दोस्तों ने ठहाका भी लगा दिया.
नोनिका का कहना है कि बॉस बनकर वे सभी को उनके मनमुताबिक इतने ब्रेक लेने देंगी जितने में वे बिना थके अपने काम को सही तरह से कर पाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि बिना ब्रेक के काम करते हुए कर्मचारी अच्छा आउटपुट नहीं दे पाते हैं.
सुभाषिनी का कहना है कि बॉस बनने के बाद 2 दिन की पीरियड लीव वे सुनिश्चित करेंगी. साथ ही, ऑफिस में गेम जॉन बनवाएंगी जिससे तनाव को कम किया जा सके.
पियूष कहते हैं कि अगर वो एक दिन के लिए बॉस बन गए तो सभी को कहेंगे कि जिसका जो मन करे वो करे, सबको छूट होनी चाहिए कि कोई घर से काम करना चाहता है, ऑफिस आना चाहता है या फिर छुट्टी लेता है तो ले सकता है.
वंदना सीनियर हैं और एक दिन की बॉस बनने को लेकर कहती हैं कि सभी कर्मचारियों को एक दिन के लिए मिल-जुलकर कहीं घूमने के लिए भेज देतीं जिससे सभी आपस में घुल-मिल सकें.
शिव ओम कहते हैं कि मुझे लगता है कि AC में बदलाव करेंगे.क्योंकि हवा इतनी तेज होती है कि लगता है जम रहे हैं. इसलिए AC का तापमान फिक्स करवा देंगे और ज्यादा कर्मचारी रखेंगे ताकि ज्यादा लोग हों तो गर्माहट लगे.
रितू कहती हैं कि वे कर्मचारियों को दोनों तरफ से कैब सर्विस दिलवा देंगी ताकि किसी को ऑफिस आने में दिक्कत ना हो और ट्रैवल करने में ज्यादा घंटे ना बीतें.
आखिर में सबकी बातें सुनकर मुझे लगता है कि सबने बस एक ही पोइंट नहीं बोला. अगर मैं एक दिन की बॉस होती तो सबसे पहले अपना प्रोमोशन करवाती और सैलरी बढ़वा देती. यह तो हुआ मजाक लेकिन इसी तरह आप भी बॉस डे पर अपने सहकर्मियों के साथ मस्ती के लिए ही सही यह सवाल कर सकते हैं कि वे एक दिन के बॉस होते तो क्या करते और उनका जवाब सुनकर थोड़ा ठहाका लगा सकते हैं.
Dilip Kumar की 66 साल पुरानी इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा था Shahrukh Khan ने
NDTV India – Latest
More Stories
15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 6.5 से 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान: डेलॉयट रिपोर्ट
ट्रंप ने दी टेंशन: अमेरिका में जन्म तो भी नागरिकता की गारंटी नहीं, जानिए किस-किसको होगी परेशानी