जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ पोस्ट साझा की है. इसमें उन्होंने बताया कि इस फोटोशूट के बाद वो घर पहुंची और सोने से पहले बीपी की गोली खाई. लेकिन वो गोली उनके गले में अटक गई.
1970 से लेकर 80 तक फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली सिजलिंग एक्ट्रेस जीनत अमान अब भी अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर वो अपने घर में अकेले ही रहती हैं. ऐसे हालात में उन्हीं चंद रात पहले बेहद तकलीफ का सामना करना पड़ा. हालात ये हुए कि उन्हें मदद के लिए किसी और एक्टर को बुलाना पड़ा. जो उन्हें हॉस्पिटल लेकर गया. इस एक रात ने उन्हें जिंदगी के दो बड़े सबक सिखा दिए. जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ पोस्ट साझा की है. इसमें उन्होंने बताया कि इस फोटोशूट के बाद वो घर पहुंची और सोने से पहले बीपी की गोली खाई. लेकिन वो गोली उनके गले में अटक गई. जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. उस वक्त उनके साथ घर पर सिर्फ पेट्स ही मौजूद थे. उन्होंने पानी भी पिया लेकिन राहत नहीं मिली. डॉक्टर का नंबर भी बिजी जा रहा था. बहुत मुश्किल से एक्ट्रेस अपने परिचित एक्टर जायन खान को फोन करके बुला सकीं. जो उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए.
डॉक्टर ने जीनत अमान से कहा कि वो गोली जहां है वहीं से डिजॉल्व होगी. बस तब तक गुनगुना पानी पीते रहना है. जीनत अमान ने आगे लिखा कि इस घटना ने उन्हें दो सबक सिखाए हैं. पहला तो ये है कि जिंदगी में कोई भी परेशानी कभी भी आ सकती है. जो दिखने में बहुत खतरनाक होती है. ये गोली भी उसी परेशानी की तरह थी. दूसरा सबक ये कि हर घटना या प्रॉब्लम का हल परेशान होकर इधर उधर भागने दौड़ने और पैनिक करने से नहीं मिलता है. कई बार पेशेंस रख कर और शांत रह कर भी परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है.
NDTV India – Latest