आमिर खान की बहन निखत खान एक एक्ट्रेस भी हैं, और कई फिल्मों में नजर भी आ चुकी हैं. लेकिन अब वो टीवी पर एक नए शो में एंट्री करने जा रही हैं.
आमिर खान की बहन निखत खान एक एक्ट्रेस भी हैं, और कई फिल्मों में नजर भी आ चुकी हैं. लेकिन अब वो टीवी पर एक नए शो में एंट्री करने जा रही हैं. आमिर खान की बहन निखत खान स्टार प्लस के नए शो दीवानियत में नजर आएंगी और बताया जा रहा है कि सीरियल में उनका रोल काफी अहम भी है. स्टार प्लस के इस शो में निखत खान के अलावा विजयेंद्र कुमेरिया और कृतिका सिंह यादव मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे, और नवनीत मलिक भी एक महत्वपूर्ण रोल में हैं.
टीवी सीरियल में आमिर खान की बहन निखत खान
इस शानदार कास्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहन, एक्ट्रेस निखत खान भी शामिल हैं. दीवानियत में उनकी मौजूदगी दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज होगी, और वे इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. निखत खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती हैं. वह पठान, मिशन मंगल और तान्हाजी जैसी हिट फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, जिसके जरिए उन्होंने दर्शकों पर गहरा असर डाला है. निखत खान शो दीवानियत में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ‘दीवानियत’ जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है.
मिशन मंगल से शुरू की एक्टिंग
निखत खान ना सिर्फ एक्टिंग करती हैं बल्कि वह कई विज्ञापनों का भी अहम चेहरा हैं. 62 वर्षीय निखत खान आमिर खान की बड़ी बहन हैं और वे लगान की प्रोड्यूसर भी रही हैं. यही नहीं, वे स्पेशल ऑप्स और जमाई राजा 2.0 में भी काम कर चुकी हैं. निखत ने 2019 में मिशन मंगल फिल्म के जरिये एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
NDTV India – Latest
More Stories
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड में बेटियों ने बाजी मारी, 12वीं में 74 प्रतिशत और हाई स्कूल में 76 फीसदी बच्चे पास
ना अमिताभ बच्चन ना ही धर्मेंद्र इस बच्चे की एक्टिंग का फैन था दाऊद इब्राहिम, मिलने के लिए किया था चाय पर इनवाइट
फैटी लिवर की समस्या से हैं परेशान, तो इन चीजों का जरूर करें सेवन